Sevan Rays Foundation ने मरीजों को खाना खिलाकर मनाया नया साल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 12:07 AM (IST)

चंडीगढ़ः अक्सर लोग पार्टी कर नए साल का जश्न मनाते हैं और नए साल की शुरूआत करते हैं। लेकिन चंडीगढ़ के SEVEN RAYS FOUNDATION  नाम के संगठन ने इस साल एक नई पहल की। एनजीओ के सदस्यों ने नए साल के मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई में मरीजों और दूसरे गरीब लोगों को भोजन कराया।

इसके लिए लंगर पीजीआई परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। लंगर के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। SEVEN RAYS FOUNDATION  के सचिव राघवेन्द्र सिंह ने बताया की नए साल की शुरुआत के नेक काम के साथ करनी चाहिए, इसलिए संगठन के सदस्यों ने फैसला लिया की नए साल के मौके पर गरीब लोगों को भोजन कराया जाएगा।

लंगर आयोजन के इस कार्यक्रम में संगठन के तमाम सदस्यों ने सहयोग किया। SEVEN RAYS FOUNDATION  ने इस तरह की पहल कर आम लोगों और दूसरे संगठनों के लिए मिसाल पेश की, ताकि वो भी इस तरह के कार्यक्रमों को हिस्सा लें। संगठन की इस ओर से इससे पहले कई बार रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा चुका है।

Yaspal