सुखबीर ने जैड प्लस सुरक्षा का दुरुपयोग किया: जाखड़

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर) : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद सुनील जाखड़ ने जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव  के दौरान अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ दर्ज मामले को झूठा बताने के दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि सुखबीर ने अपने साथ केंद्र सरकार द्वारा तैनात की गई जैड प्लस सुरक्षा का दुरुपयोग किया है। 

जाखड़ ने आज यहां प्रैस कांफ्रैंस में एक गांव का वीडियो भी दिखाया, जिसमें सुखबीर का सैंकड़ों व्यक्तियों वाला काफिला वोटिंग के दौरान दिख रहा है। जाखड़ ने चुनावों में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि चुनाव पूरी तरह निरपक्ष व भयमुक्त तरीके से हुए हैं।

जहां सुखबीर पोलिंग बूथ पर अपने काफिले के साथ गए, वहीं गड़बड़ी हुई है। सुखबीर ने अपनी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय फोर्स के जवानों का दुरुपयोग करते हुए समर्थकों के साथ गड़बड़ी करवाई। जाखड़ ने करतारपुर मार्ग के मामले में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का जमकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि अकाली नेता बौखलाहट में  सिद्धू के खिलाफ घटिया बयानबाजी करके उनको आई.एस.आई. का एजैंट कह रहे हैं। 

Vatika