गैंगस्टरों के निशाने पर था राजस्थान की फीड फैक्टरी का मालिक

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 10:48 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर संपत नैहरा ग्रुप के 5 गैंगस्टरों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान के राजगढ़ शहर में पशुओं की फीड बनाने वाली फैक्टरी का मालिक भी उनके निशाने पर था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उस फैक्टरी मालिक और उसके बच्चे का अपहरण करके उससे फिरौती में मोटी राशि मांगने वाले थे। पुलिस इसी गैंग के 3 अन्य सदस्यों अंकित, आकाश तथा विक्की को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है। कुछ दिन पहले गांव सनेटा में पैट्रोल पंप पर कानपुर की एक फैमिली से लूट के मामले में कुल 5 आरोपी शामिल थे जिन में जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू, गुरविन्दर सिंह उर्फ गुरी (बिन्द्री), आकाश, अंकित तथा विक्की शामिल थे। जस्सू और बिन्द्री को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को इन आरोपियों का रिमांड खत्म होने के उपरांत उन्हें फिर अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Anjna