पंजाब में कुल 120.83 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पंजाब में सरकारी खरीद एजैंसियों और निजी व्यापारियों द्वारा 4 मई तक मंडियों में आए 120.83 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। कुल खरीद में से सरकारी एजैंसियों द्वारा 120.35 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जबकि निजी व्यापारियों द्वारा 48,600 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। 10.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के साथ संगरूर जिला पहले स्थान पर है जबकि पटियाला और बङ्क्षठडा जिले क्रमवार 8.92 लाख मीट्रिक टन और 8.79 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

 

पनग्रेन द्वारा 27,82,892 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 26,52,813 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 23,28,683 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन (पी.एस.डब्ल्यू.सी.) द्वारा 16,40,663 मीट्रिक टन, पंजाब एग्रो फूड कार्पोरेशन (पी.ए.एफ.सी.) द्वारा 12,00,472 मीट्रिक टन व एफ.सी.आई. द्वारा 14,29,490 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।  निजी व्यापारियों द्वारा 48,600 मीट्रिक टन गेहूं 
की खरीद की गई है। पूरे प्रदेश में 4 मई तक मंडियों में से 93.16 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ढुलाई कर ली गई है।

swetha