बादल बताएं 2015 में जत्थेदारों को अपने निवास पर क्यों किया था तलब : तृप्त बाजवा

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को कहा है कि वह यह बताएं कि सितम्बर 2015 में सच्चा सौदा डेरे के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दी गई माफी से पहले अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह और बाकी तख्तों के जत्थेदार साहिबानों को अपने सरकारी निवास पर किस मकसद के लिए तलब किया था?

पंचायत मंत्री ने आरोप लगाया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बीड़ चोरी होने की घटना को गंभीरता से न लेना उस साजिश की कड़ी थी जिसके अंतर्गत ही पूर्व मुख्यमंत्री बादल और  उसके  उप मुख्यमंत्री रहे सुखबीर सिंह बादल की तरफ से डेरा प्रमुख को माफी दिला दी गई थी।
 

swetha