परिवार पर अज्ञात लुटेरों ने ऐसे ढाया कहर, ओवरडोज से एक की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 03:24 PM (IST)

जीरकपुर (गुरप्रीत) : जीरकपुर क्षेत्र के अंतगर्त आते बिशनपुरा में 2 झुग्गियों में रहते परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इन गोलियों की ओवरडोज से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बहनें और जीजा का चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय बिलखा सिंह के रूप में हुई है।  अन्यों की पहचान बहनें कलाशो और बिजली और बहनोई छजू के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र गुलाब सिंह ने बताया कि उसे उसके पिता बिलखा सिंह ने गोद लिया था।

उसके पिता यहां अपनी दो बहनों कलाशो और बिजली के साथ रह रहे थे। बीती रात 12 बजे उसकी पिता से बात हुई थी। सुबह पड़ोसियों ने बताया कि उसके पिता और भुआ बेहोश पड़े हैं। सुबह गुलाब सिंह ने आकर  एम्बुलेंस से उन्हें डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी भुआ और फुफड़ को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अभी तक वह उपचाराधीन है जो पूरी तरह होश में नहीं हैं।  यह बंजारा परिवार बिशनपुरा में एक खाली प्लॉट में बनी 2 झोंपड़ियों में रहता है। गुलाब सिंह ने  कहा कि उसके भुआ, पिता और फुफड़ द्वारा पहने गए गहने गायब थे, जिसे आरोपी लूट कर ले गया है।

खाने में दी गई नींद की गोलियां

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर दीपिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि दोनों परिवारों को किसी ने खाने में नींद की गोलियां दी थीं, जिससे वे बेहोश हो गए. उन्होंने एक वृद्ध को अधिक मात्रा में दवा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कल रात पास के घर में  लगे एक सी.सी.टी.वी. कैमरे में एक एक्टिवा पर सवार 3 अज्ञात लोग संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं जिनकी जांच की जा रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News