दहशत का माहौल बनाकर महिलाओं को चुनावों में भाग लेने से रोका गया: शिअद

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 12:10 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने वीरवार को कहा कि पंजाब में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों के लिए 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बावजूद उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लिया, क्योंकि सत्ताधारी पार्टी ने राजनीतिक माहौल इतना दहशत भरा बना दिया था कि महिलाएं डर जाएं और राजनीतिक गतिविधियों में भाग ही न लें। प्रैस को जारी एक बयान में पूर्व अकाली मंत्री उपिंद्रजीत कौर व बीबी जगीर कौर ने कहा कि चुनाव दौरान बड़े स्तर पर हुई हिंसा व बूथों पर कब्जों दौरान हुई झड़पों की खबरों ने महिलाओं को इतना डरा दिया था कि वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए भी पोलिंग बूथों पर नहीं पहुंचीं। 

महिलाओं ने किया कम मतदान, हमारे अनुमानों की हुई पुष्टि
अकाली नेताओं ने कहा कि महिलाओं द्वारा किए गए कम मतदान ने हमारे अनुमानों की पुष्टि कर दी है। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले ही दिन चुनाव प्रक्रिया में नियमों की हुई उल्लंघना संबंधी उन्होंने कहा कि सिर्फ महिला उम्मीदवारों को ही कार्यालयों में जाने की आज्ञा दी गई जबकि अधिकतर महिलाएं पहली बार चुनाव में भाग ले रही थीं और उनको मदद के लिए पुरुष समर्थकों की जरूरत थी। इसके विपरीत कांग्रेसी उम्मीदवार अपने समर्थकों के झुडों सहित रिटॄनग अधिकारियों के कार्यालयों में बिना किसी रुकावट के जा घुसे थे। उन्होंने कहा कि सभी पाॢटयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जमीनी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक हो। 

Des raj