Shri Hari mandir Sahib: भारत लौटी हाॅकी टीम ने श्री हरिमंदिर साहिब में वाहेगुरु का किया शुकराना
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 09:05 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर/जैतो (दीपक, सर्बजीत, सुमीत, पराशर): पैरिस ओलिम्पिक में ब्रांज मैडल जीतकर लौटी भारतीय हाॅकी टीम के खिलाड़ी श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान श्री दरबार साहिब के सूचना केन्द्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंद्रर सिंह धामी ने हाॅकी खिलाड़ीयों को श्री हरिमंदिर साहिब का सुनहारा मॉडल, धार्मिक पुस्तकें और सिरोपा देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि जब भी हाकी टीम में पंजाब के खिलाड़ी शामिल हुए तो बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कीं, जिनमें अब ब्रांज मैडल जीतना भी एक है। उन्होंने हाॅकी खिलाड़ीयों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए भविष्य में अन्य उपलब्धियों के लिए भी अरदास की। उन्होंने नौजवानों से कहा कि देश की हाॅकी टीम में पंजाबी खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेलों में आएं। शिरोमणि कमेटी हमेशा खिलाड़ियों को उत्साहित करती रही है, भविष्य में भी पंजाब व सिखों का मान बढ़ाने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाती रहेगी।