वेयर हाउस के 3 चौकीदारों को बंधक बनाकर 358 गेहूं के गट्टे लूटे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 11:49 AM (IST)

कोटईसे खां (गांधी/ ग्रोवर/संजीव): कस्बा कोटईसे खां में चोरों द्वारा जीरा रोड पर छाबड़ा पैलेस के पास बने संधू ब्रदर्ज ओपन  पलिथ में 3 चौकीदारों को बंधक बनाकर पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन में लगी गेहूं में से 358 गट्टे लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गगनदीप सिंह मैनेजर पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि संधू ब्रदर्ज ओपन पलिथ में अप्रैल 2018 की पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन की गेहूं स्टोर करके रखी गई है। इसकी निगरानी रात को 3 चौकीदार जीत सिंह, जगतार सिंह तथा सुखचैन सिंह द्वारा की जाती है। दिन समय चौकीदार रोशन लाल द्वारा इन पलिथों की निगरानी रखी जाती है।

आज सुबह करीब 6 बजे रोशन लाल का फोन आया कि रात्रि ड्यूटी वाले चौकीदारों को बंधक बनाकर अज्ञात व्यक्ति पलिथों में से गेहूं चोरी करके ले गए। उसे व मनीष कुमार गोदाम सहायक को चौकीदार जीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि 2 बजे के करीब जीरा रोड की तरफ चारदीवारी पर लगी कंटीली तार को काटकर 15-16 अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर आए जिनके पास हथियार थे। वे हम तीनों के मुंह व हाथ कपड़े से बांध मेन गेट का ताला तोड़ व्हीकल पर बोरियां लादकर फरार हो गए। वेयर हाउस के एम.डी. अमरजीत सिंह सोहल ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। 

bharti