पंचायत समिति सदस्यों की कलम छोड़ हड़ताल जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 01:14 PM (IST)

बटाला (बेरी, योगी): पंजाब की जिला परिषद व पंचायत समिति में कार्य करते पंचायत अफसरों, सुरिंटैंडैंट, पंचायत सचिवोंं क्लर्कों, सेवादारों, चौकीदारों आदि कर्मचारियों को वेतन व उन्नतियां न मिलने के कारण स्टेट कमेटी के फैसले अनुसार पंचायत समिति बटाला के समूचे कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई कलमछोड़ हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रखी गई।हड़ताल दौरान गांव की वार्डबंदी, घर-घर नौकरी, महात्मा गांधी सरबत विकास योजना, डेपो, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि कार्यों सहित गांवों के विकास कार्य ठप्प किए गए हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने पंचायत समिति कर्मचारियों की मांगों को जायज मानते हुए 30 अप्रैल को लिखित समझौता करके सहमति पत्र जारी किया था और इनको एक माह में लागू करने का टाइम भी लिया था परंतु अढ़ाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो कर्मचारियों को तनख्वाह मिल रही है और न ही बनती उन्नतियां दी जा रही हैं, जिस कारण कर्मचारियों में सरकार प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। इस अवसर पर जसपाल सिंह बाठ जिला प्रधान, मनजिन्द्र सिंह ब्लाक प्रधान, नरिन्द्र सिंह सैक्रेटरी, हरविन्द्र सिंह सैक्रेटरी, कुलविन्द्र सिंह, हरविन्द्र सिंह, गुरदर्शन सिंह, मुखत्यार सिंह, रंजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, हरप्रीत कौर, जतिन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।
 

bharti