पंजाब के स्कूलों को मिलेंगे 2500 नए अध्यापक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 01:28 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा है कि सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बेहतर सुविधाएं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार 2500 नए अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। यही नहीं राज्य की अदालतों में अध्यापकों के चल रहे विभिन्न केसों को भी हल कर उन्हें नियुक्ति पत्र जलद सौंपे जा रहे हैं।

 

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 2500 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र 29 जून को कैप्टन अमरिन्दर सिंह खुद सौंपेंगे। यह नियुक्ति पत्र अमृतसर में एक समारोह के दौरान दिए जाएंगे। उन्होंने टीचरों से अपील करते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर शिक्षक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाते हैं तो इससे दूसरे लोग भी प्रभावित होंगे। उन्होंने धरनों पर बैठे अध्यापकों को गलबात के माध्यम से अपनी मांगों को उनके ध्यान में लेकर अाने के लिए कहा है। उनका कहना है कि अध्यापरकों की जो भी जायज मांगें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा।

Punjab Kesari