फरहान और रितेश की एक्सेल एंटरटेनमेंट का यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप से होगा ऐतिहासिक करार
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 04:05 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट अब हॉलीवुड की दिग्गज कंपनी यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (इंटरनेशनल) के साथ हाथ मिलाने जा रही है। एंटरटेनमेंट की दुनिया की इन दो बड़ी ताकतों के बीच पिछले कई महीनों से बातचीत चल रही थी। यूनिवर्सल लंबे समय से भारतीय फिल्म बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करना चाहता था और इस डील ने उनके लिए यहां कदम रखने के बड़े दरवाज़े खोल दिए हैं। यह साझेदारी एक्सेल एंटरटेनमेंट के उस विज़न से भी पूरी तरह मेल खाती है, जिसके तहत वह अपनी प्रोडक्शन्स के पैमाने को और बड़ा करना चाहती है, और इसके लिए कई बड़े आइडियाज़ पहले से ही पाइपलाइन में मौजूद हैं।
इस साझेदारी की आधिकारिक घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी, जिसमें महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह सहयोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न के अनुरूप है, जिसके तहत भारतीय कंटेंट को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह साझेदारी एक्सेल एंटरटेनमेंट को भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद प्रोडक्शन हाउस में शामिल करेगी। इस समझौते की खास बात यह है कि इसमें केवल थोड़ी हिस्सेदारी दी गई है, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के पास फिल्मों और कंटेंट पर पूरा अधिकार और कंपनी की मुख्य हिस्सेदारी बनी रहेगी।
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब एक्सेल एंटरटेनमेंट अपने 25 साल पूरे कर रहा है और इसकी शुरुआत साल 2001 में फिल्म दिल चाहता है से हुई थी। इन सालों में एक्सेल ने डॉन सीरीज़, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा, गली बॉय और फुकरे जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्सेल ने मजबूत पहचान बनाई है, जहां मिर्ज़ापुर, मेड इन हेवन और दहाड़ जैसे लोकप्रिय और पसंद किए गए शो शामिल हैं।

