बिग बॉस के मंच से सलमान ने चलाया तंज़ीया तीर, बोले – “काम मिला क्या भाई?”, डायरेक्टर पर कसा तंज

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:16 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ का यह एपिसोड न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि इसमें सलमान खान ने एक बार फिर अपने अंदाज़ में पुराने विवादों पर भी टिप्पणी की। इस बार सलमान का निशाना कोई और नहीं, बल्कि ‘दबंग’ फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप रहे, जिन्होंने पिछले कुछ समय से सलमान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या हुआ शो में?
रविवार को प्रसारित हुए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता मेहमान के तौर पर पहुंचे। शो की शुरुआत में सलमान खान ने उनसे पूछा, "क्या मेरी बजाई है?" जिस पर रवि ने मज़ाक में जवाब दिया, "नहीं भाई, तारीफ की है।" बातों-बातों में रवि गुप्ता ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा "जो इंसान दुनिया के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करे, उसे सलमान खान कहते हैं।" इस पर सलमान खान मुस्कराए और तुरंत ही बिना नाम लिए अभिनव कश्यप पर तंज कस दिया।

सलमान का अभिनव कश्यप पर तीखा तंज  
सलमान खान ने कहा,“काम से याद आया, हमारे पास एक और डायरेक्टर है, दबंग इंसान। आजकल उसने मुझे, आमिर और शाहरुख को भी लपेट लिया है। मैंने पिछले वीकेंड का वार में कहा था, ‘काम करो यार, किसी को आपकी बातों में इंटरेस्ट नहीं है।’ अब फिर पूछना चाहता हूं — काम मिला क्या भाई?” उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी से शिकायत है तो खुद से भी सवाल पूछो। जो नाम तुम ले रहे हो, वो तो अब तुम्हारे साथ काम नहीं करेंगे। जो जुड़े थे, वो भी नहीं करेंगे। जब हमने तुम्हें दूसरी फिल्म ऑफर की, तो तुमने मना कर दिया।” सलमान ने अपनी बात को भावनात्मक अंदाज़ में आगे बढ़ाते हुए कहा, “तुम टैलेंटेड हो, अच्छा लिखते हो। खुद को डिस्ट्रॉय मत करो। गली में नहीं, हाइवे पर आओ। अपने परिवार से प्यार करो। मैं चाहता हूं कि तुम ग्रो करो।”

रवि गुप्ता का मज़ाकिया जवाब
इस पर रवि गुप्ता ने मज़ाक में कहा,"इस एपिसोड के बाद एक और इंटरव्यू उनका  आ जाएगा।"जिस पर सलमान ने मुस्कराते हुए जवाब दिया,“आ जाएगा। ऊपर वाला ही करेगा तुम्हारे लिए। और दोस्त, तुम मुझे घुटनों पर लाने की बात करते हो, मैं हर सुबह घुटनों पर जाता हूं — सिर्फ ऊपर वाले  के लिए।”

अभिनव कश्यप के आरोप क्या थे?
बता दें कि अभिनव कश्यप, जो सलमान खान के साथ ‘दबंग’ फिल्म कर चुके हैं, लंबे समय से सलमान और उनके परिवार के खिलाफ तीखे बयान दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था: “सलमान खान ने ‘वॉन्टेड’ और ‘तेरे नाम’ से ‘छिछोरा’ और ‘मवाली’ की छवि बना ली थी। वो अपराधी हैं, बेल पर बाहर हैं। वह दोषी हैं और सामान्य इंसान नहीं हैं।” इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में शाहरुख खान को भी निशाने पर लेते हुए कहा था:“शाहरुख खान को दुबई चले जाना चाहिए। वो सिर्फ समाज से लेते हैं, बदले में कुछ नहीं देते।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana