30 एकड़ जमीन में लगाए गए 10 हजार पौधे

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 07:57 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): फरीदकोट की बीड़ों (जंगलों) को हरा-भरा करने के लिए यत्नशील वन विभाग फरीदकोट, बर्ड्ज एनवायरनमैंट एंड अर्थ रीवाइविंग हैड सोसायटी बीड़ और महारावल खेवा जी ट्रस्ट फरीदकोट द्वारा बीड़ घुग्याना की लगभग 30 एकड़ जगह में 10 हजार पौधे लगाए गए। वृक्ष मेले की शुरुआत गुरजीत सिंह एडीशनल डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट ने पौधा लगाकर की। बीड़ के मास्टर गुरप्रीत सिंह सरां, वन रेंज अफसर फरीदकोट तेजेंद्र सिंह और ट्रस्ट के डिप्टी सिंह ने बताया कि मेले दौरान बीड़ में विरासती वृक्ष नीम, देसी कीकर, वन, शरींह, लसूड़ी, अर्जन, जंड और बेरी के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी मिडल स्कूल किंगरा, डोड, मचाकी खुर्द और मिड्डूमान के स्टाफ और बच्चों ने भी मेले में शिरकत की।

उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में पहले वृक्ष मेले दौरान लगाए गए 4 हजार पौधों में से अब तक 95 प्रतिशत से ज्यादा कामयाब हुए हैं। वन विभाग और सोसायटी ने जानकारी दी कि इस बार भी वह अधिक से अधिक पौधे लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बीड़, सोसायटी की शाखाएं मुद्दकी, चन्दड़, रत्तीरोड़ी, फिरोजपुर, मानीसिंह वाला, कब्बरवच्छा, सिक्खांवाला, कोट करोड़ खुर्द, दुआरेआना, मचाकी मल्ल सिंह के अलावा भाई घनैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी से गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा और मग्घर सिंह ने विशेष योगदान डाला।

bharti