पीने वाले पानी के लिए 14 सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 02:44 PM (IST)

 मुक्तसर साहिब (तनेजा, दर्दी): पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए मिशन तंदुरुस्त पंजाब को मुख्य रखते हुए डॉ. सुखपाल सिंह बराड़ सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब के दिशा-निर्देशों के अनुसार डॉ. जागृति चन्द्र जिला कार्यक्रम अधिकारी व डॉ. विक्रम असीजा जिला एपीडिमोलॉजिस्ट की अध्यक्षता में गर्मी ऋतु व बरसाती मौसम के दौरान होने वाली बीमारियां जैसे हैजा, पीलिया, दस्त, उल्टियां, मलेरिया, डेंगू आदि के फैलने से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जैसे हाईरिस्क स्लम एरिए, झोंपड़ी, होटल, ढाबे, नई दाना मंडी व प्रवासी मजदूरों के रिहायशी क्षेत्र में दौरा किया गया, जहां टीम इंचार्ज द्वारा पीने वाले पानी की सही संभाल करना, पानी को ढककर रखना, पानी स्टोर करने वाले बर्तनों की पूर्ण सफाई रखना, खाना खाने से पहले व बाद में, शौचालय जाने के बाद हाथ अच्छी तरह साबुन या लिक्विड से साफ करने बारे कहा गया।

इस अवसर पर स्कूलों के मिड-डे मील की जांच की गई। होटल, ढाबे, सार्वजनिक जगहों, स्कूल व आर.ओ. पर 14 पीने वाले पानी के सैंपल एकत्रित करके पंजाब स्टेट लैबोरेटरी चंडीगढ़ में टैस्ट करवाने के लिए भेजे गए। इस अवसर पर अवतार सिंह, राजीव कुमार, रोहित कुमार, संजीव कुमार, डोगर सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।
 

bharti