पराली जलाने पर 15 मामले दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 01:27 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबः प्रशासन की ओर से बार-बार रोक लगाने के बावजूद किसान पराली को धड़ाधड़ जला रहे हैं। इसी कारण प्रशासन ने सख्ती करते हुए पराली जलाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के अलग-अलग थानों में एक ही दिन में 15 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह थाना बरीवाला में 1, थाना कोटभाई में 4, थाना लंबी में 2, थाना कबरवाला में 3, थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में 2, थाना सदर मलोट में 2, थाना सदर लक्खेवाली में 1 मामला दर्ज किया गया है। 

गोरतलब है कि थाना कोटभाई में 4 नवंबर को 5 मामले दर्ज किए गए थे। दर्ज किए 191 केसों से 4 लाख 90 हजार तक का जुर्माना किया गया और 130 किसानों के जमीनी रिकार्ड पर लाल लकीर लगा दी गई है।

Edited By

Sunita sarangal