NMMS के 1746 व NTSE के 1243 छात्रों ने दी परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 11:29 AM (IST)

फरीदकोट(जसबीर कौर): फरीदकोट जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए नैशनल मीन्ज मैरिट स्कॉलरशिप (एन.एम.एम.एस.) परीक्षा का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरीदकोट, संगत साहिब भाई फेरू खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरीदकोट, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटकपूरा, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में बलजीत कौर जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी फरीदकोट की योग सरपरस्ती व जसमिंद्र सिंह हांडा उप जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी फरीदकोट की योग्य अगुवाई में किया गया। इस परीक्षा में 688 लड़कों व 1058 लड़कियों ने भाग लिया। 

इसी तरह नैशनल टैलेंट सर्च परीक्षा (एन.टी.एस.ई.) के पहले पड़ाव के लिए करवाई गई परीक्षा में 823 लड़कियों व 420 लड़कों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा के लिए सैंटर सरकारी बलबीर सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरीदकोट, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल फरीदकोट, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के कोटकपूरा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के जैतो में बनाए गए थे। 

नैशनल मीन्ज मैरिट स्कॉलरशिप व नैशनल टैलेंट सर्च परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब की ओर से ऑब्जर्वर के रूप में सुभाष महाजन डिप्टी डायरैक्टर वोकेशनल, कार्यशाला डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब मोहाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि फरीदकोट जिले में परीक्षा शानदार व शांतिपूर्ण ढंग से करवाई गई। उन्होंने बताया कि नैशनल मीन्ज मैरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को पंजाब सरकार की ओर से वजीफा प्रदान किया जाता है व यह परीक्षा 8वीं कक्षा के पश्चात करवाई जाती है। इसी तरह नैशनल टैलेंट सर्च परीक्षा 10वीं कक्षा के पश्चात करवाई जाती है। इस परीक्षा के पहले पड़ाव को पास करने के पश्चात छात्रों को दूसरा पड़ाव भी पास करना पड़ता है। इसके पश्चात छात्र जब तक शिक्षा प्राप्त करता है उसे वजीफे की सुविधा मिलती है। 

महाजन ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को समय के साथी बनाने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जिसके चलते यहां राज्य के स्कूलों को नया मोहरा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की सभी स्कीमों खासकर शत-प्रतिशत मिशन को सफल बनाने के लिए सभी को प्लानिंग से कार्य करना होगा। इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रिंसीपल सुरेश अरोड़ा सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरीदकोट, प्रिंसीपल मनजीत सिंह भुल्लर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धुगियाणा, प्रिंसीपल करणजीत कौर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चंदबाजा, प्रिंसीपल अमरदीप सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दीप सिंह वाला, जसबीर सिंह जस्सी जिला गाइडैंस काऊंसलर, सुरेंद्र कुमार सिमरेवाला ने अहम योगदान डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News