चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 03:41 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): जिला श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जिला पुलिस प्रमुख भागीरथ सिंह मीना के निर्देश और डी.एस.पी. मलोट के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों और चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उस समय सफलता मिली जब ए.एस.आई. रछपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि सतनाम सिंह पुत्र हरमेल सिंह और लवप्रीत सिंह पुत्र हरमेश सिंह वासियान फूलों मिठी अलग-अलग शहरों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और बेचते हैं। अब भी ये लोग गांव शेखू से जी.टी.बी. स्कूल की तरफ से चोरी की मोटरसाइकिलें लेकर आ रहे हैं। अगर पुलिस कार्रवाई करे तो ये चोर पकड़े जा सकते हैं।

इस मामले पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 2 हीरो होंडा स्प्लैंडर मोटरसाइकिलें बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सिटी मलोट में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 411 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। ताकि इस गिरोह से जुड़े तार उजागर हो सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News