नशीली गोलियों व शीशियों समेत 3 काबू, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 05:40 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): जिला पुलिस प्रमुख राजपाल ङ्क्षसह के द्वारा नशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायतों पर जिले के एंटी नार्कोटिक सैल के द्वारा तीन व्यक्तियों को नशीली गोलियों व शीशियों समेत काबू किए जाने का पता चला है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी नार्कोटिक सैल फरीदकोट (कैंप एट जैतो) के सहायक थानेदार परमिंदर सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त के दौरान थाना सिटी कोटकपूरा के क्षेत्र में मौजूद थे तो इस दौरान जब वह जैतो बाईपास पर रब वाला कुआं के पास पहुंचे तो वहां तीन नौजवान एक मोटरसाइकिल समेत खड़े दिखाई दिए, जिनके पास मौजूद किट की जिप खुली होने कारण उसमें से गोलियों के पत्ते व शीशियां दिखाई दीं। इस दौरान उक्त नौजवान पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे तो कर्मचारियों के द्वारा उन्हें काबू कर लिया गया व इसकी सूचना थानेदार हरप्रीत सिंह को दी गई, जिनके पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे के बाद उक्त नौजवान से उनका नाम पता पूछा गया व उनकी तलाशी लेने पर उनसे मिली किट में से 400 नशीली गोलियां व 40 शीशियां बरामद हुईं। इस सम्बंध में थाना सिटी कोटकपूरा में उक्त नौजवानों बलजिंदर सिंह व जगजीत सिंह वासीयान गांव रण सिंह वाला व गुरविंदर सिंह वासी गांव बरगाड़ी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट तहत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash