घोड़ों के व्यापारी के साथ लूटपाट करने वाले 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:09 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी के दिशा-निर्देशों तहत एस.पी. (डी) रणबीर सिंह की अध्यक्षता में डी.एस.पी. तलविंदर सिंह गिल व थाना सदर के मुख्य अधिकारी प्रताप सिंह की टीम ने 15 जनवरी को मेला माघी दौरान घोड़ों के व्यापारी से हुई लूट के मामले को हल करने का दावा करते हुए आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंधी बुलाई गई प्रैस कांफ्रैंस दौरान डी.एस.पी. तलविंदर सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को मेला माघी पर घोड़ों के व्यापारी श्री के. राजा जी राय अपने 2 साथियों सहित गांव लंबी ढाब घोड़ों वाली मंडी श्री मुक्तसर साहिब आए थे, जिन्हें 4 नौजवानों ने थार गाड़ी में बिठाकर बूढ़ा गुज्जर रोड पर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट कर उनसे 2 लाख 20 हजार रुपए नकद, 4 मोबाइल फोन, सोने के जेवरात, जरूरी दस्तावेज व कपड़ेभी छीन लिए थे। इस संबंध में 16 जनवरी को धारा 379बी, 323,506,34 हि:द व 25/27 आम्र्ज एक्ट अधीन थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया गया था।

तफ्तीश दौरान थानेदार इकबाल सिंह द्वारा अमरजीत सिंह उर्फ अमर संधू पुत्र इकबाल सिंह, गुरशरनजीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी नूरपुर कृपालके, बलराज सिंह उर्फ बाजू उर्फ लवजीत सिंह उर्फ लव पुत्र महिंदर सिंह निवासी सीरवाली थाना बरीवाला, गुरभेज सिंह उर्फ भेजा पुत्र गुरदेव सिंह निवासी खपियांवाली को नामजद किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में 5 फरवरी को आरोपी गुरभेज सिंह को गिरफ्तार कर उससे छीना गया मोबाइल आई-6 एस बरामद किया गया था, जबकि अन्य आरोपियों अमरजीत सिंह उर्फ अमर संधू, गुरशरणजीत सिंह उर्फ सोना व बलराज सिंह उर्फ बाजा को वारदात के मौके उपयोग की गाड़ी (नंबर पी.बी. 30 एन.1717) सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों से छीने गए 2 आई फोन व एक सैमसंग कम्पनी का फोन भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त लुटेरों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट के मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है व अन्य सामान की बरामदगी की कोशिश जारी है।

Anjna