रोडवेज डिपो मुक्तसर साहिब को मिली 3 नई वोल्वो बसें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:42 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा,दर्दी): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व ट्रांसपोर्ट मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा श्री मुक्तसर साहिब रोडवेज डिपो को 3 नई सुपर इंटरगरल वोल्वो ए.सी. बसें दी गई हैं। ये आरामदायक व लंबी यात्रा के लिए बहुत उचित हैं। इनसे  मुक्तसर साहिब से चंडीगढ़ जाना बहुत आसान हो गया है। रोडवेज डिपो के जनरल मैनेजर जगदीश सिंह ने बताया कि इन बसों की समय-सारणी इस तरह बनाई गई है कि व्यक्ति सुबह 9 बजे चंडीगढ़ पहुंच सकता है व राजधानी में दिन भर के काम निपटाकर शाम को 4.48 बजे मुक्तसर साहिब के लिए वापस बस पकड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इन बसों पर यात्रा के लिए बुकिंग के लिए फोन नंबर 87279-99033 पर संपर्क किया जा सकता है या www.travelyaari.com, http://www.travelyaari.com पर आनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है। 

बस की समय-सारिणी 
डिपो के ट्रैफिक मैनेजर जसविंद्र सिंह चहल ने बताया कि पहली बस श्री मुक्तसर साहिब से सुबह 4.20 बजे चलकर 7 बजे लुधियाना व 9 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी व 11.55 बजे चंडीगढ़ से वापस चलकर 1.20 से लुधियाना होती हुई 4 बजे वापस श्री मुक्तसर साहिब पहुंच जाएगी। दूसरी बस श्री मुक्तसर साहिब से सुबह 6.28 बजे चलेगी व 9.20 बजे लुधियाना होती हुई 11.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यही बस 2 बजे चंडीगढ़ से वापस चलेगी व 4.10 बजे लुधियाना होती हुई 7.15 बजे शाम को श्री मुक्तसर साहिब वापस आ जाएगी जबकि तीसरी बस सुबह 8.30 बजे श्री मुक्तसर साहिब से चलेगी व 12 बजे लुधियाना होते हुए 2.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी व शाम 4.48 बजे चंडीगढ़ से चलकर 7 बजे लुधियाना होती हुई 9.40 बजे वापस श्री मुक्तसर साहिब पहुंच जाएगी। 

bharti