सरकारी लॉटरी की आड़ में 2 नंबर का गौरख धंधा करने वाले 3 नौजवान काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 05:38 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा)- जिला पुलिस मुखी राज बचन सिंह संधू के दिशा निर्देशों में एसपी (डी) गुरमेल सिंह व डीएसपी (डी) जसमीत सिंह की अध्यक्षता में सीआईए श्री मुक्तसर साहिब के इंस्पेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस ने सरकारी लॉटरी की आड़ में दो नंबर का गौरख धंधा करने वाले व्यक्तियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। 

प्रेस कान्फ्रेंस दौरान जानकारी देते हुए एसपी (डी) गुरमेल सिंह ने बताया कि एसआई वीरा सिंह स्थानीय कोटकपूरा रोड पर स्थित पुरानी चुंगी पर मौजूद थे कि इस दौरान ही चक बीड़ सरकार निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ शेरा ने बयान लिखिवाया कि स्थानीय ऐसी मार्केट में लॉटरी का गौरख धंधा चल रहा है, जब पुलिस पार्टी ने उक्त मार्केट में छापा मारा तो सामने आया कि वहीं सरकारी लॉटरी की आड़ में दो नंबर की लॉटरी का धंधा चल रहा था। 

इस दौरान पुलिस ने सागर पुत्र अशोक कुमार वासी पंडित जय दयाल स्ट्रीट, कुलदीप कुमार उर्फ शेरा पुत्र अवतार सिंह निवासी दशमेश नगर, दीपक कुमार दीपा पुत्र सुदर्शन कुमार वासी गांधी नगर को काबू करके इनसे विभिन्न कंपनियों के चार लैपटॉप, चार मोबाइल, इंटरनेट वाला एक बॉक्स व 9700 रूपए की नगद राशि बरामद की है। उन्होंने बताया कि काबू किए आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब अधीन धारा 7 (3) लॉटरी रैगुलेशन एक्ट, 420 के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। 
 

Vaneet