पराली जलाने के 32 मामले दर्ज, 8 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 10:55 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के मद्देनजर मंगलवार को जिला मुक्तसर में पराली जलाने वाले 32 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हुई है जबकि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी जिले के डी.सी.एम.के. अराविंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में पराली जलाने वाले 47 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि हमारी भविष्य में आने वाली पीढियों के लिए वातावरण को बचाना है। इसलिए हमारे लोगों को साफ सुथरा वातावरण देने के लिए यह सख्ती करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरा दिन समूह उप मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अमला सहित समूह नोडल अधिकारियों व कोआर्डिनेटरों के फील्ड में रहा व जहां भी आग लगने की घटना का पता चला तुरंत एफ.आई.आर. दर्ज की गई।

इसके अतिरिक्त नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूल की हिदायतों के अनुसार पराली जलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं व जल्द ही यह चालान ज्यूडिशियल अधिकारियों के समक्ष पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समूह अधिकारी इसी तरह खेत के दौरे करेंगे व यदि किसी ने पराली को आग लगाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अराविंद कुमार ने किसानों को अपील की कि वह समाज के बडे हितों के लिए पराली न जलाएं व खेतीबाड़ी विभाग की सलाह अनुसार इसका निपटारा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News