नशीली गोलियों व ड्रग मनी सहित 4 व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 11:28 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 466 नशीली गोलियों एवं 480 रुपए ड्रग मनी सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में जानकारी देते हुए सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि जब वह सर्च ऑप्रेशन संबंधी पुलिस पार्टी सहित अबोहर रोड नजदीक पटियाला दांतों का अस्पताल के पास मौजूद थे तो एक नौजवान पैदल सड़क के किनारे अपने दाएं हाथ में लिफाफा पकड़ कर आता दिखाई दिया, जिसकी तलाशी लेने पर 380 नशीली गोलियां एवं 120 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। उक्त कथित आरोपी की पहचान जगतार सिंह वासी गोनियाना रोड के रूप में हुई।
इसी तरह दूसरे मामले में सर्च ऑप्रेशन दौरान पवन सिंह, बलविंदर सिंह व सुनील वासी गांधी नगर से 86 नशीली गोलियां एवं 360 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने उक्त कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here