सेंट्रल जेल से करीब 60 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 05:04 PM (IST)

फरीदकोटः पंजाब की जेलों में नशा तथा मोबाइल मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं तथा पुलिस की ओर से छेड़ी गई मुहिम के तहत पिछले 4 माह में करीब 60 मोबाइल बरामद किए गए ।  

जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने आज यहां बताया कि 2 कैदी कुलदीप तथा गोबिंद के खिलाफ जेल में धोखाधड़ी , मोबाइल फोन की तस्करी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों ने तलाशी अभियान के दौरान नशा तस्करी के केस में सजा काट रहे कुलदीप से रिकार्डिंग के लिये इस्तेमाल किया गया फोन बरामद हुआ ।

इन कैदियों ने जो वीडियो बनाया वो वायरल हो गया जिसमें विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वादे पूरे न करने के लिये राज्य सरकार की निंदा की गई। एसएसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि रिकार्डिंग कथित रूप से कैदी कुलदीप सिंह ने की थी । पुलिस दोनों कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर आगे की जांच के लिये लायेगी और यह साबित करेगी कि कैसे वीडियो वायरल हुआ ।  

Vatika