क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद वापिस घर भेजे गए 64 प्रवासी मज़दूर

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 04:20 PM (IST)

फरीदकोट:  जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए तीन क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों का समय पूरा होने और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद आज उनको घर भेज दिया गया। इन लोगों को सरकारी बसों में हजूर साहिब से आने वाली संगत के साथ लाया गया था। जहां फरीदकोट पहुंचने पर इनके सैंपल ले कर इन लोगों को क्वारंटाइन के लिए कालेज में ठहराया गया था। ठीक होने के बाद सभी ने इनका ध्यान और इन के खाने -पीने का पूरा इंतज़ाम पर सरकार का धन्यवाद किया।

इस दौरान जानकारी देते हुए एडीएम फरीदकोट ने बताया कि  बाबा बन्दा सिंह बहादुर कालेज में 64 के करीब प्रवासी मज़दूरों को क्वारंटाइन किया गया था। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी परन्तु सरकार की हिदायतें मुताबिक इन को घर भेजने की जगह एक कालेज में रखा गया था। आज समय पूरा होने के बाद कुछ हिदायतें दे कर घर भेजा जा रहा है। 

Edited By

Tania pathak