70 बेसहारा पशुओं को भेजा गौशाला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:01 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): गिद्दड़बाहा की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था राहत फाऊंडेशन द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से शहर में घूमते बेसहारा पशुओं को रत्ता टिब्बा की गौशाला में भेजने का काम लगातार जारी है। इसी शृंखला के अंतर्गत आज करीब 70 बेसहारा पशुओं को 3 अलग-अलग ट्रकों में भरकर स्थानीय खेतु राम पार्क के समीप से रत्ता टिब्बा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर पार्षद बिंटा अरोड़ा और कांग्रेस के कार्यालय इंचार्ज सन्नी बराड़ भी मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राहत फाऊंडेशन के प्रवीण बांसल और अनमोल जुनेजा बबलू ने बताया कि फाऊंडेशन द्वारा अब तक करीब 390 बेसहारा पशुओं को रत्ता टिब्बा की गौशाला में भेजा जा चुका है और अभी भी करीब 150 बेसहारा पशु शहर में बाकी रहते हैं, जिनको आने वाले कुछ ही दिनों में उक्त गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

इस मौके पर अनमोल जुनेजा बबलू ने इस काम में सहयोग के लिए  विधायक अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग का धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वे अपने स्तर पर इस बात की पूरी नजर रखें कि कोई भी व्यक्ति शहर में बेसाहारा पशुओं को न छोड़ें और यदि ऐसा कोई भी व्यक्ति करता पाया जाता है तो उसकी सूचना राहत फाऊंडेशन, पुलिस और सिविल प्रशासन को दी जाए। इस मौके पर पार्षद बिंटा अरोड़ा, कांग्रेस के कार्यालय इंचार्ज सन्नी बराड़, पार्षद बिट्टू सचदेवा, राजीव गिल्होत्रा, निक्का सिंगला, गगन मक्कड़, मनीष वर्मा, बिन्द्र बांसल और रिंकू करियाना वाला भी मौजूद थे। 

bharti