किसान के साथ दर्दनाक हादसा, गांव में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 06:27 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा ,खुराना): हलका गिद्दड़बाहा के अधीन आते गांव गूड़ी संघर में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब बलजीत सिंह पुत्र नर सिंह उम्र 46 साल की खेत में लगे ट्यूबवैल की मोटर पर करंट लगने से मौत होने का गांव में पता चला। इस दुखदाई घटना के संबंधी जानकारी देते हुए सिकंदर सिंह नंबरदार व लखवीर सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह जब अपने खेतों में धान की सिंचाई करने के लिए पानी छोड़नेगया था उस समय ही मोटर से करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। 

आगे उन्होंने बताया कि उक्त किसान बहुत ही गरीब व छोटा जमींदार था जिसके पास सिर्फ अपनी दो एकड़ जमीन थी जिससे ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था, जिसके पीछे परिवार में पत्नी तीन लड़कियों को रोते बिलखते छोड़ गया, जिनके पास अपना जीवन व्यतीत करने के लिए कोई कमाई करने का साधन नहीं है। समूह नगर निवासियों ने सरकार से पुरजोर मांग करते कहा कि परिवार को योग मुआवजा दिया जाएं ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News