पंजाब रोडवेज की सभी बसें वाया मंडी लक्खेवाली भेजी जाएं

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:07 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): पंजाब रोडवेज श्री मुक्तसर साहिब डिपो की बसें जो टाइम वाया भागसर, मंडी लक्खेवाली होकर अरनीवाला की ओर जाती हैं, को उक्त वाया की बजाय शाम के समय चक्क शेरेवाला, पन्नीवाला ले जाया जाता है जिस कारण भागसर, लक्खेवाली, नंदगढ़, सम्मेवाली और जंडवाला आदि गांवों के लोग परेशान होते हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब रोडवेज मुक्तसर डिपो की 2 बसें सुबह मंडी अरनीवाला से क्रमश: 3.30 और 4 बजे चलकर वाया लक्खेवाली होकर मुक्तसर साहिब पहुंचती थीं। पहली बस चंडीगढ़ जाती है, जबकि दूसरी बस जो अमृतसर को जाती थी, को बंद कर दिया गया है।

शाम के समय चंडीगढ़ वाली बस को श्री मुक्तसर साहिब से वाया लक्खेवाली मंडी न भेजकर पन्नीवाला को भेज दिया जाता है। लक्खेवाली के वासी लाल सिंह बराड़, जसवीर सिंह बराड़, सुखदेव सिंह बराड़, परमजीत सिंह बराड़ और धनवंत सिंह बराड़ ने पंजाब रोडवेज के उच्चाधिकारियों से मांग की कि शाम के समय भी रोडवेज की बसें टाइम वाया लक्खेवाली मंडी ही भेजी जाएं और अमृतसर वाली बस को फिर से चालू किया जाए। उन्होंने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के बस स्टैंड से शाम को 5.10 बजे रोडवेज की जो बस वाया लक्खेवाली होकर अरनीवाला को जाती है, वह बस भी बड़ी बस की जगह मिनी बस ही भेजी जा रही है जिस कारण लोग परेशान होते हैं।

bharti