मारपीट करने के आरोप, 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 11:04 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : थाना सदर श्री मुक्तसर पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जसवीर सिंह उर्फ निक्का वासी चक जवाहर सिंह वाला ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। वह गत एक माह से गांव के ही धर्मेन्द्र सिंह उर्फ काली पुत्र गुरचरन सिंह के साथ तूड़ी का कार्य करने के लिए दिहाड़ी पर जाता है। वह उसका ट्रैक्टर भी चलाता है। 

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 13 जनवरी की रात को करीब 9 बजे वह ट्रैक्टर धर्मेन्द्र सिंह उर्फ काली के घर से चलाकर अपने घर को जा रहा था तो वह घर के नजदीक गुरुद्वारा साहिब के मेन गेट के पास पहुंचा तो वहां पहले से मलकीत सिंह उर्फ गब्बर, मुहब्बत सिंह, रणजीत सिंह एवं जसवीर सिंह वासी चक जवाहर सिंह वाला खड़े थे जिन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि मारपीट करने की रंजिश यह है कि धर्मेन्द्र सिंह उर्फ काला का मैं ट्रैक्टर चलाता हूं। उक्त व्यक्तियों की धर्मेन्द्र सिंह उर्फ काला के साथ पहले से रंजिश चलती थी जिसके कारण वह मुझे कहते थे मैं उसके साथ कार्य न करूं व न उसका ट्रैक्टर चलाऊं, इसी रंजिश के तहत उक्त व्यक्तियों ने मेरी मारपीट की। थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News