हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में भी सर्विस बाय लॉज लागू किया जाए : अमरजीत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:23 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): सेहत विभाग पंजाब में काम करते एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा एन.एच.एम. इम्प्लाइज यूनियन पंजाब के बैनर तले जोड़ो पंजाब मुहिम का आगाज किया गया। इस मुहिम के तीसरे पड़ाव के तहत यूनियन की प्रांतीय टीम द्वारा मुक्तसर में जिला स्तरीय बैठक की गई। इस अवसर पर यूनियन के प्रांतीय प्रधान अमरजीत सिंह पटियाला ने बताया कि इस मुहिम का मकसद राज्य भर में हर एन.एच.एम. कर्मी तक पहुंच करके मांगों संबंधी संघर्ष के लिए लामबंद करना है। यूनियन के प्रांतीय महासचिव डा. विश्वजीत सिंह खंडा ने कहा कि जोड़ो पंजाब मुहिम के तहत यूनियन कर्मचारियों को मांगों के लिए पूरी तरह लामबंद कर चुकी है। 

उन्होंने कहा कि वह अपनी जायज मांगों संबंधी अनेकों बार विधायकों, संबंधित मंत्रियों, विरोधी गुट के नेताओं के अतिरिक्त राज्य के राज्यपाल को मिल चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक सिर्फ लारे ही मिले हैं।  नेताओं ने मांग की कि हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में भी एन.एच.एम. कर्मचारियों को सर्विस बाय लॉज के तहत फौरी तौर पर बराबर वेतन जारी किया जाए। नवनीत कौर सीनियर मीत प्रधान ने बताया कि वह इस मुहिम से जहां वर्कर टू वर्कर पहुंच करके यूनियन को मजबूत कर रहे हैं वही दूसरी ओर सरकार की मुलाजिम मारू नीतियों व बहुत ही निम्र वेतनों पर एन.एच.एम. कर्मचारियों के हो रहे शोषण बारे आम लोगों में जाकर अपना दुख बयान करेंगे। नेेताओं ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं देती तो संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस समय गुरप्रीत सिंह, तरसेवक सिंह, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, गौरव व अरुण कुमार ने विचार पेश किए।

bharti