सांड ने नौजवान पर किया हमला, नाक की हड्डी व जबड़ा टूटा

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 02:08 PM (IST)

कोटकपूरा(नरेन्द्र):  लकड़ी कांटे नजदीक बेसहारा पशुओं की हुई लड़ाई में फंसा एक नौजवान गंभीर रूप में घायल हो गया। इस हादसे दौरान नौजवान को नाक और जबड़े की हड्डी टूट जाने के कारण आप्रेशन तक करवाना पड़ा। जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी देवेंद्र सिंह (20) पुत्र सुखदेव सिंह शाम के समय काम से घर वापस जा रहा था। इस दौरान जब वह लकड़ी कांटे पर पहुंचा तो अचानक बेसहारा सांड की तरफ से उस पर हमला कर दिया गया, जिसके चलते देवेंद्र सिंह के मुंह और शरीर के अन्य कई हिस्सों पर अंदरूनी और बाहरी चोटें लगीं।

मौके पर मौजूद लोगों की तरफ से घायल नौजवान को हड्डियों के स्थानीय एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां के हड्डी रोग माहिर डाक्टर ने प्राथमिक सहायता देने के बाद अग्रिम इलाज के लिए उसे दशमेश डैंटल कालेज, फरीदकोट के लिए रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार माहिर डाक्टरों की तरफ से गत दिन नौजवान के नाक की निचली हड्डी और जबड़े का आप्रेशन करके प्लेटें डाली गई हैं। बताने योग्य है कि उक्त घायल नौजवान गरीब परिवार के साथ सम्बन्धित है और इलाज का खर्चा उठाने से असमर्थ है। पारिवारिक सदस्यों ने एस.डी.एम. कोटकपूरा से अपील की है कि परिवार को बनता मुआवजा दिया जाए।

swetha