आढ़तियों व काटन फैक्टरी मालिकों में हुई सुलह

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 12:45 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): स्थानीय मार्कीट कमेटी कार्यालय में कच्चा आढ़तिया एसो. व काटन फैक्टरी मालिकों की बैठक सचिव गुरदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें समस्त आढ़तिया एसो. व काटन फैक्टरी के सदस्य शामिल हुए। बैठक दौरान कच्चा आढ़तिया एसो. के अध्यक्ष तेजेंद्र बांसल ने बताया कि काटन फैक्टरी मालिकों द्वारा आपसी पूल करके नरमे का भाव जहां कम लगाया जाता था वहीं 5-6 ट्रालियों का भाव एक साथ लगा दिया जाता था जिसके चलते आढ़तियों ने पिछले 3 दिन से हड़ताल की हुई थी लेकिन आज मार्कीट कमेटी सचिव ने दखल देते हुए इस समस्या का समाधान कर दिया। 

इस अवसर पर सचिव गुरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि 22 अक्तूबर से नरमे की बोली लगेगी तथा कोई भी आढ़तिया बिना बोली के नरमा न बेचे। उन्होंने सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि यदि कोई बिना बोली के नरमा बेचता पाया गया तो उसका लाइसैंस कैंसिल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त आढ़ती अपनी-अपनी नरमे की ट्रालियां अबोहर रोड वाले फड़ पर भेज दें तथा बोली का समय सुबह साढ़े 10 बजे निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर आढ़तिया एसो. के सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि वह मार्कीट कमेटी की हिदायतों का पालन करेंगे। इस मौके हैप्पी शर्मा, जगदेव सिंह बराड़, राज बत्तरा, विजय रुपाणा, काका उड़ांग, पीपल सिंह आदि काटन फैक्टरी मालिक व आढ़ती मौजूद थे। 

bharti