बाबा फरीद पैसेंजर टैम्पो यूनियन का धरना 1358वें दिन भी रहा जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 11:47 AM (IST)

फरीदकोट (हाली): स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के हुक्मों पर ट्रांसपोर्ट अफसर का ओर से देहाती इलाकों में यातायात के लिए इस्तेमाल किए जा रहे यात्री टैम्पुओं को जबरन बंद करने के फैसले खिलाफ बाबा फरीद पैसेंजर टैम्पो यूनियन की तरफ से मिनी सचिवालय सामने लगाया जा रहा धरना आज 1358वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पंजाब सरकार व प्रशासन खिलाफ यूनियन ने जोरदार नारेबाजी की।इस मौके पर संबोधित करते यूनियन के प्रधान राज कुमार पप्पू सुक्खणवाला ने कहा कि उनके टैम्पो लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिस कारण उनका रोजगार छिन गया और आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने यात्री टैम्पो बंद करके पंजाब के हजारों नौजवानों को बेरोजगार किया है, जिसके गंभीर परिणाम निकलेंगे। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा 7 सीटर पॉलिसी तुरंत लागू की जाए ताकि वे रोजगार चलाकर जीवन व्यतीत कर सकें । उन्होंने यह भी मांग की कि नई पॉलिसी तहत परमिट अप्लाई किए हुए हैं वे जल्द से जल्द दिए जाएं।यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की तरफ तुरंत ध्यान न दिया तो वे संघर्ष को और भी तेज कर देंगे। इस अवसर पर पंजाब प्रधान सुखपाल सिंह रंधावा, शहर फरीदकोट प्रधान परमिंद्र कुमार, ब्लाक फरीदकोट प्रधान डिप्टी सिंह, कोषाध्यक्ष गुरजीत सिंह अराइयांवाला व सचिव जगसीर सिंह पिपली आदि उपस्थित थे।

bharti