बाबा फरीद ईमानदारी व मानवता की सेवा अवार्डों का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:11 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): गुरुद्वारा गोदड़ी साहिब, बाबा फरीद सोसायटी, टिल्ला बाबा फरीद रीलिजीअस और चैरीटेबल सोसायटी द्वारा हर साल ईमानदार अधिकारी व मानवता की सेवा के लिए दिए जाते विभिन्न अवार्डों के लिए नामों का ऐलान कर दिया गया है। यह ऐलान आज यहां सोसायटी के मुख्य सेवादार इन्द्रजीत सिंह खालसा ने किया। इस मौके गुरजाप सिंह सेखों व कुलजीत सिंह मोंगिया भी उपस्थित थे।

इन्द्रजीत ने बताया कि इस बार मानवता की सेवा व ईमानदारी अवार्ड के लिए 31 अर्जियां पंजाब के विभिन्न कोनों से प्राप्त हुई थीं। इस बार बाबा फरीद ऑफ ऑनैस्टी पुलिस अधिकारी बी.चंद्र शेखर को दिया जाएगा जिन्होंने पंजाब में पुलिस की ड्यूटी अब तक पूरी तरह ईमानदारी और तनदेही के साथ की, जबकि भक्त पूरन सिंह अवार्ड के लिए गुरदेव सिंह पूर्व आई.ए.एस. अफसर को चुना गया क्योंकि उन्होंने 1984 में अमृतसर का डिप्टी कमिश्नर होते हुए सरकार को बतौर जिला मैजिस्ट्रेट यह सलाह दी थी कि अकाल तख्त साहिब पर अटैक नहीं करना चाहिए। इसी तरह दूसरा यही अवार्ड तरसेम कपूर चेयरमैन, दिव्यांग आश्रम जालंधर को देने के लिए चुना गया। यह अवार्ड करीब 200 दिव्यांग जो अपनों या समाज की तरफ से ठुकराए जा चुके थे, की सेवा करने हित दिया जाएगा। सोसायटी के सेवादार ने बताया कि यह अवार्ड इन शख्सियतों को 23 सितम्बर को बाबा शेख फरीद आगमन पर्व के अंतिम दिन धार्मिक समागम दौरान दिए जाएंगे। प्रात: 11 बजे महंत काहन सिंह प्रमुख सेवा पंथी सम्प्रदाय टिकाना भाई जगता जी व अन्य धार्मिक शख्सियतें अपने क र कमलों से इनको एक-एक लाख रुपए, दोशाला, सिरोपा और सम्मान पत्र के साथ सम्मानित करेंगी।

swetha