बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया थाना सदर प्रभारी को मांग पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 01:07 PM (IST)

मलोट (शांत): बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से संविधान के अनुच्छेद-19 के पालन को यकीनी बनाने के लिए जिला कन्वीनर डा. नवतेज सिंह की अगुवाई में थाना सदर मलोट के प्रमुख पैरीविंकल ग्रेवाल को मांग पत्र दिया। डा. नवतेज सिंह ने बताया कि गुजरात पुलिस ने मोर्चे की परिवर्तन यात्रा को पहले तो अनुमति दे दी लेकिन इसके बाद में गुजरात सरकार के दबाव में आकर अनुमति को रद्द कर दिया जिस कारण बहुजन क्रांति मोर्चा को देशभर में जेल भरो आंदोलन करना पड़ा। 

उन्होंने बताया कि आज एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब के नाम पर थाना सदर मलोट के प्रभारी पैरीविंकल ग्रेवाल को मांग पत्र देकर मांग की गई कि संविधान के अनुच्छेद-19 का पालन किया जाए। इस अवसर पर गुरसेवक सिंह, बोहड़ सिंह, चरणजीत सिंह, कुलविंद्र सिंह, रूप चंद, राम कुमार, गुरप्यार सिंह व जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News