बैंक का लोन चुकाए बिना खुर्द-बुर्द कर दी शैलर की मशीनरी, 2 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 08:20 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): केनरा बैंक का करोड़ों रुपए का लोन चुकाए बिना ही शैलर की मशीनरी खुर्द-बुर्द करने के मामले में बैंक व पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में थाना सदर पुलिस गांव बरकंदी निवासी शमिन्दर सिंह व बलजिन्दर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया गया कि दोनों ने बैंक से शैलर लगाने के लिए करोड़ों रुपए लोन लिया था और बैंक का लोन चुकाए बिना ही शैलर की मशीनरी खुर्द-बुर्द कर दी। बैंक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि उनकी ओर से यह मामला अपने उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस से भी इस केस का स्टेटस लिया जा रहा है। अब जो भी आगामी कार्रवाई होगी, वह कार्यालय की ओर से की जाएगी। जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी का कहना है कि उनकी ओर से केस दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

seema

Recommended News

Related News