बहबल कलां गोलीकांड: इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह के वायदा माफ गवाह बनने पर फैसला 15 को

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 11:11 AM (IST)

फरीदकोट(जगदीश): बहबलकलां गोलीकांड के मुख्य आरोपियों में से एक इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह के वायदा माफ गवाह बनने के मुद्दे पर फैसला करने को लेकर अदालत के आदेश पर विशेष जांच टीम के प्रमुख मैंबर आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह आज अदालत में पेश हुए। 

इस दौरान दोनों पक्षों में करीब 2 घंटे बहस के बाद अदालत ने इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह के वायदा माफ गवाह बनने पर फैसले की तारीख 15 सितम्बर तय कर दी। इस दौरान इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह द्वारा इलाका मैजिस्ट्रेट चेतन शर्मा की अदालत में दिए बयान की नकल आई.जी. विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई परंतु मोगा के पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा ने नकल लेने से गुरेज किया व प्रदीप सिंह के वायदा माफ गवाह बनने का विरोध किया। वहीं गोलीकांड में पुलिस की गोली से मारे गए कृष्ण भगवान के भाई रेशम सिंह ने अदालत में अर्जी देकर कहा था कि वह गोलीकांड का चश्मदीद है, अगस्त 2017 में पुलिस ने उसका बयान लिखा था पर उसे गवाह के तौर पर शामिल नहीं किया, जिस पर अदालत ने उसे सरकारी गवाह बनाने से मना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News