बरगाड़ी बेअदबी कांड की चौथी बरसी पर 14 को मनाया जाएगा काला दिवस : खैहरा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 04:14 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): पी.डी.ए. के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने फरीदकोट में अपने पार्टी वर्करों व समर्थकों की मीटिंग करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बरगाड़ी में हुई बेअदबी की चौथी बरसी बरगाड़ी में काला दिवस के तहत मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दिन बरगाड़ी के स्टेडियम में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। इसके उपरांत इस कांड दौरान शहीद होने वाले नौजवानों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समागम में उनकी पार्टी के समर्थक बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल टकसाली, लोक इंसाफ पार्टी, डा. धर्मवीर गांधी, लक्खा सिद्धाना के अलावा सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन के नेता व किसान यूनियनें भी शिरकत करेंगी।

खैहरा ने बताया कि बेअदबी कांड में जितना अकाली दल बादल आरोपी है, उतनी ही कैप्टन अमरेंदर सिंह की सरकार भी है क्योंकि दोनों से कोई इंसाफ की उम्मीद नहीं रखी जा सकती। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा 7 से 14 अक्तूबर तक चिट्टे के खिलाफ भी काला सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें उनकी सभी सहयोगी पार्टियां शिरकत करेंगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि 14 अक्तूबर को सिरों पर काली दस्तारें सजाकर व अपने वाहनों पर काले झंडे लगाकर काला दिवस मनाते हुए बरगाड़ी पहुंचें, ताकि बेअदबी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की जा सके। इस अवसर पर विधायक मा. बलदेव सिंह, मुकेश भंडारी जिला प्रधान, स्वर्ण सिंह, मक्खन सिंह नंगल उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News