लंबी, गिद्दड़बाहा व मलोट आंगनबाड़ी वर्कर्स का ब्लाक स्तरीय प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:08 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): आंगनबाड़ी इम्प्लाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक लंबी, गिद्दड़बाहा व मलोट द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लाक स्तरीय रोष प्रदर्शन किया गया व उच्चाधिकारियों के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स द्वारा मांग पत्र भेजे गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वर्कर्स व हैल्पर्स उपस्थित थीं। विभिन्न स्थानों पर संबोधित करते यूनियन की राष्ट्रीय प्रधान हरगोबिंद कौर ने कहा कि समय की सरकारें पिछले 43 सालों से आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स से सौतेली मां वाला सलूक कर रही हैं, जिस कारण संगठन को संघर्ष करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को जंंतर-मंतर दिल्ली में देश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जा रहा है, जबकि सितम्बर माह में पूरे देश में ब्लाक स्तरीय रोष रैलियां की जा रही हैं। अक्तूबर माह में जिला हैड क्वार्टरों पर यूनियन द्वारा रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।

ये हैं मांगें 
आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को सरकारी मुलाजिम का दर्जा दिया जाए
वर्कर्स को प्री-नर्सरी टीचर बनाया जाए व हैल्पर को ग्रेड दिया जाए।
जब तक सरकारी मुलाजिम नहीं ऐलाना जाता, तब तक आंगनबाड़ी वर्कर को हर माह 24 हजार व हैल्पर को 18 हजार रुपए मान भत्ता दिया जाए।

कौन-कौन थे उपस्थित 
इस मौके जिलाध्यक्ष शिंदरपाल कौर थांदेवाला, ब्लाक प्रधान गिद्दड़बाहा ज्ञान कौर, गगन, कमलजीत कौर, सुखविंद्र कौर, इकबाल कौर, किरनपाल कौर, लखविंद्र कौर, रूपिंद्र कौर, सुरिंद्र कौर, किरनजीत कौर, गुरचरण कौर, ऊंकार कौर, बलजीत कौर व राज कौर मिडा आदि।

bharti