कैंसर ने ली एक और जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 06:40 PM (IST)

फरीदकोट,कोटकपूरा (हाली,नरिन्द्र): नजदीकी गांव किलानौं में एक व्यक्ति की कैंसर से मौत हो जाने का पता चला है। प्राप्त जानकारी अनुसार रणधीर सिंह (53) पुत्र प्यारा सिंह को कैंसर (ब्रेन ट्यूमर) होने बारे दो महीने पहले ही पता चला था। मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि रणधीर सिंह का निजी अस्पतालों के अलावा गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल अस्पताल फरीदकोट से भी इलाज करवाया गया व अब वह पी.जी.आई चंडीगढ़ में इलाज अधीन था, जहां गत रात उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News