जेल में कैदियों की पिटाई करने का मामला, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 06:26 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): जेल में कैदियों के बीच हो रही बहस को रोकने पर 2 कैदियों की पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिस संबंध में करीब 7 कैदियों के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बंदी गुरमीत सिंह ने बताया कि जेल की बैरक-5 ब्लॉक-10 की बैरक में बंद बंदी मनदीप सिंह और कमलप्रीत सिंह जब परगट सिंह के साथ बहस कर रहे थे, तो जब उसने उन्हें रोका तो बंदी कमलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, साजन, सोनी, राजबीर सिंह और कैदी कमलप्रीत सिंह ने उसकी और उसके साले बंदी अमरजीत सिंह के साथ मारपीट की और उन पर सुए, लोहे की चादर और लोहा काटने वाली कैंची से हमला कर दिया।
बंदी ने बताया कि जेल कर्मचारियों ने मौके पर आकर उसे बचाया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त सभी पुरानी रंजिश के चलते बंदी परगट सिंह को बुरा-भला कहते थे, जिस पर शिकायतकर्ता ने उन्हें रोका तो इन्होने उनकी पिटाई की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here