मारपीट करने व पैसे छीनने का मामला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 11:01 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : मारपीट करने व पैसे छीनने के मामले में थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने 5 व्यक्तियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को अंकुश कुमार वासी कोटकपूरा रोड श्री मुक्तसर साहिब ने अपना बयान दर्ज करवाया कि उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान नत्थू राम स्ट्रीट, मेन बाजार में है और उसकी साथ ही उसके सगे ताए चन्द्र प्रकाश पुत्र राम सरूप की करियाने की दुकान है। 28 फरवरी को रात करीब 8 बजे उसका ताया चन्द्रप्रकाश अपनी दुकान बंद कर पैदल अपने घर को जा रहा था तो वह अपनी दुकान बंद करके अपने ताए के पीछे चला गया और उसका ताया उससे कुछ दूरी पर आगे जा रहा था। इस दौरान जब उसका ताया माल गोदाम के गेट के पास पहुंचा तो वहां कुछ लड़के जिनके हाथ में तेजथार हथियार थे जो अक्सर ही माल गोदाम के गेट के पास खड़े होकर हुल्लड़बाजी करते हैं, जिन्हें पहले भी कई बार रोकने की कोशिश की।

उनमें 3 लड़कों ने उसके ताए को पीछे से पकड़ लिया व 2 लड़कों को ताए पर दस्ती किरच व कापे के वार करने शुरू कर दिए तथा उसके द्वारा शोर मचाने पर व लोगों को एकत्रित होते देखकर उसकी जेब से पैसे छीनकर मौके से हथियार सहित भाग गए। तफतीश दौरान व शिकायतकर्त्ता की मदद से आरोपी दीपक, अमन कुमार, विशाल कुमार, राहुल एवं राहुल वासी श्री मुक्तसर साहिब को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News