नशे से युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई, 2 तस्कर भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:08 PM (IST)

मलोट : थाना सदर मलोट के गांव शेरगढ़ ज्ञान सिंह वाला में नशे की ओवरडोज से 23 वर्षीय युवक की मौत के बाद सदर मलोट पुलिस ने मृतक के पिता के बयान दर्ज कर नशा बेचने का कारोबार करने वाले 2 भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल गांव शेरगढ़ में 23 वर्षीय जगमीत सिंह की मौत हो गई थी। इस बात को लेकर ग्रामीण काफी गुस्से में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शेरगढ़ में 2 भाई लगातार चिट्टे के नशे का कारोबार कर रहे हैं और इससे पहले भी 3 युवकों की मौत हो चुकी है। मृतक के पिता सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा जगमीत सिंह चिट्टे के नशे का आदी था। गांव में बहादुर राम का बेटा प्रेम राम और उसका भाई बूटा राम चिटे का नशा बेचने का काम करते हैं।

गांव के दर्जनों युवक श्मशान घाट पर बैठकर नशे का सेवन करते हैं। अगर कोई आम आदमी वहां जाता भी है तो उसे धमकाया जाता है। कल जगमीत परविंदर सिंह सीपा और जसवंत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर गया और घर नहीं लौटा मृतक के भाई जसमेल सिंह ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था सिरिंज पास पड़ी थी। सुरजीत सिंह का कहना है कि उनका बेटा प्रेम राम और बूटा राम से नशीला पदार्थ लाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जसमेल ने कहा कि प्रेम और उसके भाई बूटे की वजह से गांव के एक दर्जन युवक नशे की चपेट में हैं। इन बयानों के आधार पर सदर मलोट पुलिस ने प्रेम राम पुत्र बहादुर राम और उसके भाई बूटा राम वासियान शेरगढ़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News