CBSE 12th Result: साइंस ग्रुप में दविंद्रजीत कौर व ह्यूमैनिटीज में अर्शदीप टॉपर

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 08:05 AM (IST)

फरीदकोट (जस्सी): सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों में दिल्ली इंटरनैशनल स्कूल का परिणाम शानदार रहा है। दिल्ली इंटरनैशनल स्कूल के विद्याॢथयों ने साइंस व ह्यूमैनिटीज ग्रुप में विभिन्न स्कूल को पीछे छोड़ते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की प्रबंधक कमेटी के वाइस चेयरमैन आशीष तोला, प्रबंधक अनुपमा तोला, प्रिंसीपल गीता पिल्ले ने बताया कि अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों ने यह मुकाम केवल पढ़ाई वह भी बिना किसी ट्यूशन के जरिए हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि साइंस में दविंद्रजीत कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान हासिल किया है। ह्यूमैनिटीज में अर्शदीप कौर ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले भर में पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं दिलावर सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले भर में दूसरा स्थान पाया। इसके साथ ही विभिन्न विषयों में 84 विद्याॢथयों ने 90 फीसदी से अधिक, 95 विद्याॢथयों ने 80 फीसदी से अधिक और 83 विद्याॢथयों ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साइंस में स्कूल की छात्रा दविंद्रजीत कौर 97.8 प्रतिशत, हरमोहनजीत कौर 93.6 प्रतिशत व हरमनप्रीत कौर 92.4 प्रतिशत, कॉमर्स में दिलावर सिंह 95.8 फीसदी व नवरूप सिंह 94.8 फीसदी  अंक प्राप्त करके अव्वल रहे हैं।

इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी के डायरैक्टर अनुज तोला, अमित तोला व एडमिनिस्ट्रेटर अनुपमा तोला ने विद्यार्थियों को जिले भर में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए 25,000 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15000 रुपए का चैक ईनाम के रूप में देकर सम्मानित किया। इन शानदार नतीजों के लिए स्कूल पिं्रसीपल गीता पिल्ले ने अध्यापिका अमरदीप शर्मा, कुलजीत कौर, विशाल गौतम, ओमकार आहूजा, कमलप्रीत कौर, निशू गुप्ता, तेजिंद्र कौर, विशाल शर्मा, दीपिका गोयल, गुरप्रीत सिंह, जगमीत सिंह को बधाई दी। जिनकी मेहनत से विद्यार्थियों ने इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं  बाबा फरीद पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का नतीजा 100 प्रतिशत रहा। स्कूल प्रिंसीपल कुलदीप कौर ने बताया कि इस वर्ष 173 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से सभी विद्यार्थी शानदार अंक प्राप्त करके पास हुए हैं।

स्कूल की रुपाली ने 97 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरा व स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही हरसिमरनप्रीत कौर ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व रमनबीर कौर ने 95 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा अन्य 4 विद्यार्थियों रवनीत कौर संघा ने गणित, रमनबीर कौर, शिवम गुप्ता व यामिनी ने इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस प्राप्ति से खुश होकर स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह खालसा ने स्कूल प्रिंसीपल, वाइस प्रिंसीपल जसबीर संधू, विद्यार्थियों व मेहनत करवाने वाले अध्यापकों को बधाई दी। प्रिंसीपल कुलदीप कौर ने समूह विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के माता-पिता को भी मुबारकबाद दी।  

Anjna