जमीन का सौदा करवाने के नाम पर की 1.20 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 09:59 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): अढ़ाई एकड़ जमीन का सौदा करवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। थाना लक्खेवाली की पुलिस ने ठगी मारने वाले के खिलाफ मामला कर कर लिया है, जबकि गिरफ्तारी अभी बाकी है।

अनिल कुमार नागपाल पुत्र कालू राम निवासी गांव लक्खेवाली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुखदेव सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी ऊंचा वेहड़ा वाली गली श्री मुक्तसर साहिब ने उसे 19 नवम्बर, 2017 को गांव रत्ता खेड़ा में किसी गिटन नामक एक व्यक्ति की अढ़ाई एकड़ जमीन 13 लाख 61 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से दिलाने की बात की। इसके बदले सुखदेव सिंह ने उससे मोहन लाल बेदी व गुरमीत सिंह के सामने 1.20 लाख रुपए प्राप्त किए थे लेकिन बाद में न तो उसे जमीन दिलाई व न ही पैसे वापस किए। सुखदेव सिंह 15 मार्च, 2018 को ई.ओ. विंग श्री मुक्तसर साहिब में हाजिर होकर 2 माह में उसे पैसे वापस करने के लिए मान गया था परंतु बाद में साफ मुकर गया।

Edited By

Sunita sarangal