रेलवे के उच्चधिकारियों ने स्टेशन मलोट का किया दौरा

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 12:40 PM (IST)

मलोट(गोयल): रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन मलोट का दौरा किया गया। इस टीम में अंबाला डिवीजन के डी.आर.एम. दिनेश शर्मा, वरिष्ठ डी.आई.एम.सी. हरि मोहन, डी.एम.ओ. प्रवीण कुमार, वरिष्ठ डी.एस.ओ. प्रमिला गुप्ता, पी.आर.ओ. सिमरन सिंह वालिया शामिल थे। इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन मलोट की बारीकी से जांच की। माल गोदाम के रजिस्टर की जांच करके रिकार्ड देखे गए।

इस मौके रेलवे के पूर्व सदस्य ब्रह्म प्रकाश आर्य व कालू सिडाना द्वारा मांग पत्र देकर प्लेटफार्म नंबर-1 को ऊंचा उठाने तथा शैड को बड़ा करने संबंधी मांग की गई। वहीं पूर्व सीनेट सदस्य मुनीश वर्मा, हरमेल सिंह संधू व प्रितपाल भोला ने स्टेशन पर बनाए गए पार्क को बड़ा करने, शिवपुरी को मार्ग प्रदान करने संबंधी मांग की। रेलवे की कैंटीन संबंधी इंस्पैक्टर राज कुमार को कठोर निर्देश जारी करते हुए जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करने संबंधी कहा गया। उन्होंने अंडरब्रिज संबंधी बताया कि इसका कार्य तेजी से चल रहा है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह औलख ने प्लेटफार्म नंबर-2 के शैड की लम्बाई बढ़ाने व फुटब्रिज को आगे एकता नगर तक बढ़ाने संबंधी मांग रखी। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर हरि ओम, पवन कुमार गुप्ता, हिम्मत सिंह, गुरजीत सिंह गिल आदि उपस्थित थे।

swetha