ग्रामीण बस अड्डों पर स्वच्छ भारत मुहिम को लगा ग्रहण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 03:03 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने स्वच्छ भारत मुहिम को चलाने के लिए जिले भर में भारी समर्थन दिया था परंतु इसके बाजवूद भी कई ग्रामीण बस अड्डों पर स्वच्छ भारत मुहिम को ग्रहण लग गया गया है। कई ऐसे ग्रामीण् बस अड्डे भी है, जहां बस अड्डों के अंदर यात्रियों के बैठने के लिए कोई प्रबंध नहीं है।

लोगों ने मांग की कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ ऐसे बस अड्डों के गांवों की पंचायत व यूथ क्लबों को भी अधिक से अधिक साफ रखा जाए। क्योंकि बस अड्डों पर अक्सर आना-जाना लगा रहता है। वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई बेहद जरूरी है। 
 

Anjna