केवल सफाई से ही बचा जा सकता है अनेक बीमारियों से : सिविल सर्जन

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 02:01 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): मिशन तंदुरुस्त पंजाब अधीन स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्तूबर तक पूरे पंजाब में चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कार्यालय सिविल सर्जन मुक्तसर में इस मुहिम की शुरूआत डॉ. सुखपाल सिंह सिविल सर्जन मुक्तसर की अध्यक्षता में की गई। इस संबंधी डॉ. सुखपाल सिंह बराड़ ने बताया कि स्वच्छता में ही परमात्मा बसता है। अपने काम वाली जगह, अपने आस पास की सफाई, अपने मोहल्ले की सफाई, अपने गांव व शहर की सफाई रखनी चाहिए। जिससे हम अपनी सेहत, अपने समाज व गांव को कई बीमारियों से बचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें हमेशा आस पास की साफ सफाई रखनी, खाने-पीने की वस्तुएं ढककर रखना, सिर ढककर खाना बनाना, खाना बनाने व परोसने से पहले हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए। इस अभियान के तहत एक विशेष मुहिम चलाकर ग्रामीण सेहत सफाई व खुराक कमेटियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिले की सभी सेहत संस्थाओं में सफाई की जा रही है व इस प्रति जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने मैडीकल व पैरा मैडीकल स्टाफ को हिदायत की कि वे अपने एरिए अधीन समूह सेहत संस्थाओं व उनके आस पास की सफाई करवानी यकीनी बनाएं। इस समय डा. रंजू सिंगला जिला परिवार भलाई अफसर, डा. जागृति चंद्र जिला टीकाकरण अफसर, डा. कीमती लाल जिला सेहत अफसर, मैडम मनप्रीत व सतबीर कौर सुपरिंटैंडैंट, गुरतेज सिंह व विनोद खुराना जिला मास मीडिया अफसर, ईश्वर चंद्र गोयल, भवान दास, लाल चंद, अवतार सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

bharti