बढ़ता जा रहा सर्दी का प्रकोप, यातायात प्रभावित
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:49 PM (IST)
कोटकपूरा (नरिन्द्र): कोटकपूरा व इसके आस-पास के क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गत 3 दिनों से पड़ रही भारी धुंध ने ठंड में और भी वृद्धि की है, जिससे लोगों की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही हैं। कोटकपूरा व इसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी धुंध पड़ी व सूर्य देवता के दर्शन सिर्फ 2-3 घंटों के लिए ही हो सके। सर्दी से बचने के लिए लोग जहां गर्म वस्त्र का उपयोग कर रहे हैं, वहां बड़ी संख्या में लोग आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
भारी ठंड कारण लोगों के रोजाना कामकाज में भी मुश्किल आ रही है, क्योंकि सुबह ज्यादा धुंध होने कारण लोग घरों में से निकलने से गुरेज करते हैं, जिस कारण कार्यों पर पहुंचने में भी देरी होती है। शाम समय पड़ने वाली धुंध से बचने के लिए लोग अपने-अपने काम निपटाकर जल्द से जल्द वापस घरों को जाने लगते हैं, जिससे कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है।
भारी धुंध का असर रेलवे आवाजाही पर भी पड़ा है व रेलवे विभाग ने धुंध को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियां रद्द भी की हैं, धुंध के कारण मोगा जिले व मुक्तसर जिले में घटे हादसों के दौरान अध्यापकों की हुई मौतों ने भी लोगों की चिंताओं में वृद्धि की है। मौसम विभाग पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ा है व अगले 5 दिनों तक राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

